Friday, November 11, 2011

एक हफ्ता मेलों का


यह हफ्ता बरेली में मेलों का रहा है। अभी चौबारी मेले के बाद यह कृषि मेला। सोशल नेटवोर्किंग का यह सदियों पुरानी परंपरा आज भी चली आ रही है।

Monday, October 17, 2011

Friday, October 14, 2011


अस्पताल, स्कूल और सुधार केन्द्रों के quality से सामजिक परिपक्वता की पहचान होती है। अगर ये गंदे हों या इनके service में कमी हो तब हम देश की जनता को उच्च quality of life नहीं दे सकते। और इसमे केवल प्रशाशन का ही नहीं सभी का योगदान महत्वपूर्ण और अपेक्षित है।

Thursday, October 13, 2011

Thursday, October 6, 2011

Saturday, September 10, 2011

Tuesday, September 6, 2011

Moving to a new position

"डिप्टी कलेक्टर बदले बरेली: डीएम सुभाष चंद शर्मा ने रात तीन डिप्टी कलेक्टर चेंज कर दिए। फरीदपुर से मुहम्मद अकमल अख्तर को हटाकर मीरगंज भेजा है। उनकी शिकायत मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव नेतराम से बरेली आगमन पर हुई थी। उनकी जगह फरीदपुर रविन्द्र कुमार को भेजा है, जो कलेक्ट्रेट में एसीएम प्रथम थे। यहां मीरगंज की एसडीएम वंदिता श्रीवास्तव को बुलाया है। - दैनिक जागरण"

I am proud of what was done in less than three months under my administration. I am glad my work has been recognized by the people of Meerganj Tehsil. In my new position I will still be in the same District, can't wait to work with the new staff.

Sunday, September 4, 2011

flood response

ख़ुशी है की जिनकी सेवा के लिए प्रशासन है और जितनी मेहनत इस प्रशासन ने की है वह जनता ने recognize किया है। अगर गाँव के लोगों ने कहा की वो मेरे काम से खुश हैं तो इससे बड़ी प्रसन्नता क्या होगी?
काश सवान्दाता ने मेरा नाम ठीक से छाप दिया होता। मेरा नाम वन्दिता है वंदना नहीं। As long as काम वन्दनीय रहा है नाम में थोड़ा सम्पादकीय त्रुटी नज़रंदाज़ कर सकती हूँ।

Monday, August 29, 2011

अच्छा लगा "और ज्यादा चुस्त, जवाबदेह बनाने" को पढ़ कर। कम से कम हमारी मेहनत जनता में महसूस हो यही एक अच्छे प्रशाशन की पहचान होनी चाहिए।

Saturday, July 16, 2011

Tuesday, May 17, 2011