
यह हफ्ता बरेली में मेलों का रहा है। अभी चौबारी मेले के बाद यह कृषि मेला। सोशल नेटवोर्किंग का यह सदियों पुरानी परंपरा आज भी चली आ रही है।
The blog contains clippings from newspapers that I am thankful for.
"डिप्टी कलेक्टर बदले बरेली: डीएम सुभाष चंद शर्मा ने रात तीन डिप्टी कलेक्टर चेंज कर दिए। फरीदपुर से मुहम्मद अकमल अख्तर को हटाकर मीरगंज भेजा है। उनकी शिकायत मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव नेतराम से बरेली आगमन पर हुई थी। उनकी जगह फरीदपुर रविन्द्र कुमार को भेजा है, जो कलेक्ट्रेट में एसीएम प्रथम थे। यहां मीरगंज की एसडीएम वंदिता श्रीवास्तव को बुलाया है। - दैनिक जागरण"
ख़ुशी है की जिनकी सेवा के लिए प्रशासन है और जितनी मेहनत इस प्रशासन ने की है वह जनता ने recognize किया है। अगर गाँव के लोगों ने कहा की वो मेरे काम से खुश हैं तो इससे बड़ी प्रसन्नता क्या होगी?